कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कवर्धा विकासखंड के सभी 192 प्रधान पाठकों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया गया। जहां सभी प्रधान पाठकों ने शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य को पूरा कराने का संकल्प लिया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गावती चौक कवर्धा में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” कार्यक्रम अंतर्गत कबीरधाम जिला में “वोट दे बर जाबो, चुनई तिहार मनाबो“ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए निर्धारित संकल्प का वाचन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में विसंगतियों को सुधार करवाने, छूटे हुए एवं वंचित वर्गो जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम सूची में जुड़वाकर वोट डालने संबंधी विस्तार से जानकारी दी तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक यू आर चंद्राकर ने सबको मतदाता जागरूकता संबंधी संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सतीश यदु एम आई एस प्रशासक, डाइट प्राचार्य टी एन मिश्रा, नवोदय प्राचार्य प्रभाकर झा, एस.के.मिश्रा उप प्राचार्य जेएनव्ही, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल, एबीईओ अजय चंद्रवंशी उपस्थित थे। अंत में समस्त प्रधानपाठकों ने “वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो“ का नारा लगाते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया।