
कवर्धा – दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक और संचालक *सर्व श्री आशुतोष महाराज जी* के शिष्य स्वामी अखिलेशानंद जी, जो सरायपाली छत्तीसगढ़ आश्रम के प्रभारी है इनकी मार्गदर्शन में 4 दिवसीय श्री रामचरितमानस और गीता विवेचना का आयोजन *18 मई से 21 मई* तक कवर्धा के *शौर्य भवन* ठाकुर पारा में शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन आज दिनांक 19 मई 2024 दिन रविवार को दिल्ली से आई आशुतोष महाराज जी के शिष्या *रुचि भारती जी ,और भक्ति अर्चना भारती जी* द्वारा सत्संग प्रवचन किया जा रहा हैं भजन सेवा *स्वामी अखिलेशानंद जी* द्वारा किया गया तबला दानेश जी पैड की सेवा भवानी शंकर
कार्यक्रम में *दीप प्रज्ज्वलित* बृजेश गुप्ता पत्रकार, भुनेश्वर सिंह ठाकुर, शेखू सिंह ठाकुर, प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद देवांगन, घनश्याम सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, संतोष साहू, बलीराम साहू, संतोष ध्रुर्वे एवं नारद साहू ने किया और *आरती* मनहरण कौशिक जी – अध्यक्ष – नगर पालिका कवर्धा, सियाराम साहू – पूर्व विधायक कवर्धा, राजेन्द्र सलूजा जी – पूर्व अध्यक्ष – नगर पालिका कवर्धा, राजकुमार ठाकुर, सनत साहू, सुनील जैन, आनंद देवांगन, भुनेश्वर सिंह ठाकुर (झुर्रु), प्रकाश श्रीवास्तव, शेखू सिंह ठाकुर, घनश्याम सिंह ठाकुर ने किया ।
इस कार्यक्रम के कार्यकर्ता पार्षद नरेंद्र देवांगन कोलेगांव से संतोष साहू, सोनू साहू, नारद साहू, भागबली, गिरधारी, बिहारी, नकुल चौहान, संपत साहू, मोहन साहू इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे दीप प्रज्ज्वलित से सत्संग भजन प्रारंभ हुआ अंत में आरती और प्रसाद के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। *प्रसाद सेवा* मनहरण कौशिक अध्यक्ष – नगर पालिका कवर्धा द्वारा हुआ ।
