कवर्धा, 09 अप्रैल 2024। जिले में चल रहे रोजगार मूलक कार्य स्थल में 97996 ग्रामीणों ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली। नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य, डाबरी निर्माण जैसे अनेक कार्य मे नियोजित ग्रामीणों ने अपने रोजगार के साथ पूरे जिले को मतदान करने का संदेश दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के लिए 26 अप्रैल को ज़िले में मतदान होना है। इसी परिप्रेक्ष्य में गत दिवस जिले में चल रहे नरेगा के कार्यस्थल से मतदान का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है की रोजगार मूलक 1412 कार्य प्रगीत पर है। इन कार्यों में 97996 ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। कार्य मे लगे सभी पुरूष एवं महिलाओं ने एक साथ मिलकर उत्साह पूर्वक शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया है। कलेक्टर ने बताया कि स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके और लोगो को उनके मताधिकार का महत्व बताया जा सके। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया रोजगार देने के मामले में कबीरधाम ज़िला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इस कार्यक्रम में मतदाता शपथ के साथ ग्रामीणों को बताया गया की मतदान स्थल में उपलब्ध सुविधाएं, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं जैसे अनेक पहलुओं पर ज्ञानवर्धक किया गया। साथ मे बताया गया की मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र,आधार कार्ड, महात्मा गांधी नरेगा योजना का जॉब कार्ड, राशन कार्ड,पैन कार्ड जैसे अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर मतदान केंद्र में मतदान कर सकता है। वनांचल एव पहाडी क्षेत्रों से लेकर मैदानी ग्राम पंचायतों तक एक साथ 97669 ग्रामीणों को मतदान से जुड़े मुख्य बिंदुओं को बताया गया और साथ मे सपथ लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश पूरे ज़िले को देना अभिनव पहल है।