कवर्धा, 08 अप्रैल 2024। भोरमदेव महोत्सव 2024 के समापन अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुषपेन्द्र बघेल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 के कबीरधाम जिले में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर महोबे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय, जनपद, विकासखंड, तहसील और ग्राम पंचायत स्तर में अभियान चलाकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विगत दिनों कवर्धा के स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आमागी 26 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए हजारों युवाओं, अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाताओं ने अनोखे अंदाज में संदेश दिया था। जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृख्ला में विशाल भारत का मानचित्र बनाकर वृहत स्तर पर मतदान करने जागरूक किया गया था। इसके साथ ही जिले में हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी जोन के साथ तीन स्तरों पर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और नव वधु मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया था।
लोकतंत्र को मजबूत करने सभी मतदाता मतदान जरूर करें-कलेक्टर श्री महोबे
भोरमदेव महोत्सव के समापन अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ आसपास के सभी नागरिकों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।