कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर बैगा एवं आदिवासी बाहूल पंडरिया विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विकासखंड पडरिया के ग्राम व ग्राम पंचायत कांदावानी में वर्तमान में जनसंख्या लगभग 1200 है। ग्राम में 13 हैण्डपंप स्थापित है, जिसमें 01 नग सोलर पंप एवं 06 नग पक्का कुआ वर्तमान में चालू अवस्था में है। इसी प्रकार ग्राम अमनिया के बसाहट टेढापानी में वर्तमान में जनसंख्या लगभग 35 है, ग्राम में 01 नग हैण्डपंप सह मोटर पंप 01 नग पक्का कुआ वर्तमान में चालू अवस्था में है तथा दूसरी बसाहट डुमरहा में वर्तमान में जनसंख्या लगभग 80 है, ग्राम में 02 नग हैण्डपंप वर्तमान में चालू अवस्था में है। उनहोंने बताया कि वनांचल क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए स्थापित हैण्डपंप ग्रीष्मकाल में गिरते भू-जलस्तर के कारण प्रभावित होते है, जिसमें राइजर पाईप बढाकर हैण्डपंप को क्रियाशील कर ग्रामीणों जनों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती है। जिले में वर्तमान में पेयजल समस्या संभावित ग्राम बसाहट में संचालित हैण्डपंप, पावरपंप, नल जल योजना के द्वारा पेयजल व्यवस्था पर्याप्त है।
Related Articles
नाबालिक बालिका को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले 02 आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
May 19, 2023
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल पहुचकर सड़क दुर्घटना में घायल शिवराम ठाकुर का हालचाल जाना
February 23, 2024
Check Also
Close