कवर्धा, 07 अप्रैल 2024। सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर पंडरिया संदीप ठाकुर, कवर्धा आशीष अनुपम टोप्पो और उप जिला निर्वाचन अधिकारी कबीरधाम गीता रायस्त, डीआईओ एनआईसी नभ वर्मा की उपस्थित में सर्किट हाउस राजनांदगांव में मतदान दल का द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेसन किया गया और मतदान दल का गठन करने के साथ ही विधानसभा आबंटित किया गया। मतदान दल अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के लिए कवर्धा और पंडरिया विधानसभा का आबंटन किया गया।
08 अप्रैल को दो पालियों में कमिशनिंग एवं सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित
लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपादित कराने की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 08 अप्रैल 2024 सोमवार को कमिशनिंग एवं सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण अलग-अलग समय निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कबीरधाम गीता रायस्त ने बताया कि जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कमिशनिंग का प्रशिक्षण दो पाली में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 11 बजे और 01 बजे आयोजित की गई है। इसी प्रकार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण 04 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिशनिंग और सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।