कबीरधामकवर्धा

हिंदू नव वर्ष की तैयारी में कवर्धा हो रहाभगवा मय

हनुमानजी की जीवंत आकर्षक झांकी होगा नववर्ष का मुख्य आकर्षण

कवर्धा – अपनी ऋषि परंपरा, अपनी सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु और युवाओं में अपने नव वर्ष के स्वागत हेतु अनवरत कवर्धा की पहचान बन रहे हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए उत्साह के साथ तैयारी में लग गए हैं ।

कवर्धा के युवाओं के द्वारा प्रति वर्ष हिंदू नव वर्ष का आयोजन भव्य उत्साह के साथ किया जाता है इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए कवर्धा के युवाओं बुद्धिजीवियों माताओं बहनों ने निर्णय किया है कि, इस बार भी नव वर्ष का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा ।इस हेतु कवर्धा के विभिन्न चौक चौराहों में भगवा ध्वज भगवा तोरण से सजाया जा रहा है ,रात्रि कालीन में भी हिंदू युवाओं के द्वारा रात रात भर कार्य करके भगवा तोरण अपने मोहल्लों में लगाया जा रहा है ।
हिंदू नव वर्ष के स्वागत में इस वर्ष 9 अप्रैल को सुबह मोटरसाइकिल रैली सनातनी युवाओ का भव्य आयोजन किया जाएगा जो कवर्धा के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरेगी ,हाथ में केसरिया झंडा लिए हुए हिंदू युवा जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने नव वर्ष का स्वागत करेंगे।

इसके पश्चात माताओं एवं बहनों का स्कूटी रैली का भी आयोजन किया गया है जो सरस्वती शिशु मंदिर से दोपहर 4:00 बजे निकलेगी जिसमें माताएं बहने अपने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी स्कूटी में निकल कर अपनी संस्कृति का परचम परचम बुलंद करेगी और नववर्ष का स्वागत धूमधाम से करेगी ।

तथा साथ ही इस वर्ष शोभायात्रा अति भव्य होगी इस भव्य शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बारह धुमाल एवं डीजे और पंथी नृत्य ,डंडा नृत्य ,तथा हमारे सांस्कृतिक नृत्यों का भी समावेश होगा । शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण हनुमानजी जी की विशेष जीवंत झांकी, आयोध्या जी के रामलाल की नयनाभिराम झांकी ,राम दरबार की जीवंत झांकी, भारत माता की दिव्य प्रतिमा साथ चलेगी। इसके पश्चात शाम 8:00 बजे एकता चौक में भारत माता की दिव्य- भव्य आरती 101 माताओं और बहनों के द्वारा एक साथ की जाएगी 101 युवाओं के द्वारा भव्य शंखनाद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा देगी आप सभी साथियों से हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति आग्रह करती है कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत में अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, भगवा झंडा लगाकर, रंगोली बनाकर सांस्कृतिक रूप से हिंदू नव वर्ष का स्वागत करें ,हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति ने आग्रह किया है कि हर घर से एक सनातनी हिंदू नव वर्ष की रैली में जरूर है।

 

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button