कवर्धा -भाजपा द्वारा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडेय को पुनः सांसद प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह व जश्न का माहौल है। प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात् कल 4 मार्च सोमवार को दोपहर 2 बजे सांसद संतोष पांडेय का प्रथम कवर्धा आगमन होगा। इसके मद्देनज़र भाजपा द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। सर्वप्रथम नगर के ठाकुरदेव चौक में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद पांडेय का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रैली के माध्यम से जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व मुलाक़ात करेंगे।