कबीरधामकवर्धा

अशोका पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ठ परिणाम*

 

कवर्धा   -: अशोका पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं तथा सी.जी. बोर्ड में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा | सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित कक्षा दसवीं में 100% परिणामों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया जिससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ | विद्यालय की सीबीएसई कक्षा दस की छात्रा जलधि केशरवानी पिता श्री रामगोपाल केशरवानी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जिले में टॉप टेन पर रही। अवनी केशरवानी पिता श्री रामगोपाल केशरवानी ने 85.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सिद्धि साहू पिता श्री हेमकुमार साहू ने 83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | वही सी.जी. बोर्ड कक्षा 10वी में सोनम वर्मा पिता श्री डिगेश वर्मा ने 88.8 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया व श्रेयांश शर्मा पिता श्री अनिश शर्मा ने 85.7 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विनय राजपूत पिता श्री रेखराम राजपूत ने 81.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया |
साथ ही कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों जिसमें विज्ञान संकाय से स्नेहा चन्द्रवंशी पिता चंद्रशेखर सिंह चन्द्रवंशी ने 86.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान , कुसुम साहू पिता श्री गणेश साहू ने 85.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान , श्रेया चन्द्रवंशी पिता श्री दिलीप चन्द्रवंशी ने 84.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाणिज्य संकाय इंग्लिश मीडियम से सानिया रजा पिता श्री मों. सकील रजा ने 81.4 प्रतिशत के साथ प्रथम, पूनम चन्द्रवंशी पिता श्री सुख्नन्दन चन्द्रवंशी 80.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान , आफ़ताब ख़ान पिता श्री जुलफ़िकर अली व शिफ़ा ख़ान पिता श्री जुलफ़िकर अली ने 76 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाणिज्य संकाय हिंदी मीडियम से यशवंत कुमार-पिता श्री शत्रुहन कुमार ने 84 % के साथ प्रथम स्थान, हिमांशी गुप्ता पिता श्री राकेश गुप्ता ने 77.8 % के साथ द्वितीय स्थान एवं दीप्ति चंद्राकर पिता श्री बलदाऊ चन्द्रवँशी ने 71 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के संचालक श्री पवन देवांगन व श्रीमती सारिका देवांगन ने सभी बच्चों, उनके पालकों तथा सभी शिक्षकों /कर्मचारियों को बधाई दिया | प्रधानाचार्य ने छात्रों और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी अतीत के विद्यार्थियों की तुलना में कहीं उज्ज्वल व सशक्त है l साथ ही उन्होंने शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐकडेमिक संसाधनों और उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद किया | अशोका पब्लिक स्कूल शैक्षणिक अनिवार्यताओं के साथ-साथ नैतिक अनिवार्यताओ को भी सदैव अपने पाठ्यक्रम में शामिल करता आया है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके | उल्लेखनीय है कि अशोका स्कूल कवर्धा शहर का एकमात्र स्कूल है जिसमें हायर सेकेण्डरी सी.जी. बोर्ड में कला, वाणिज्य , विज्ञान एवं कृषि सभी संकायों की कक्षाए एवं हिन्दी एवम् अंग्रेजी माध्यम में संचालित है | अशोका स्कूल ने बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए भारत के प्रसिद्ध कोचिंग संस्था फिजिक्स वाला से टाईअप किया है | जहां बच्चों को नीट, जे.ई.ई. , पीईटी, एसएससी, पीएससी, सीए, बैंकिंग आदि परीक्षाओं की कोचिंग ऑनलाइन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है | साथ ही बी एकलव्य संस्था द्वारा सभी बच्चों को आत्मनिर्भर बनने तथा गहरे एवम् स्थाई ज्ञान प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में स्कूल में प्रवेश लेने पर फ़ीस में विशेष छूट प्रदान किया जा रहा है |

 

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button