
कवर्धा :- युवा,मजदूर,किसान,महिला मध्यमवर्ग के लिए कुछ नही इस सरकार में …..
जिस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट आया है,आम जन के लिए कुछ भी नही।बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के जनता से चुनाव से पहले अनेकों बड़ी बड़ी लोक लुभावने वादे कर जनता का विश्वास तो जीत लिया।लेकिन बड़ी ही उत्सुकता से बीजेपी सरकार बनाई।अब जनता इस बजट में ठगा सा महसूस कर रहा है,किसानों के लिए 31 सौ एक मुश्त धान खरीदी की बात कही थी बजट में किसानों के लिए कुछ नही।महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजन में हर विवाहित महिला को हर महीने 1000 देने की बात कही थी,चुनाव जीतते ही नियम लगा दिया।जिसमे 60 वर्ष की माताओं और 18 से 21 वर्ष की बहनों इस योजना का लाभ नही मिलेगा।कवर्धा के जनता को बहुत उम्मीद थी कि यहां से उपमुख्यमंत्री जी है लेकिन 15 वर्षो की तरह फिर कवर्धा को कुछ नही मिला।मोदी की गारंटी के तहत गैस सिलेंडर 500 रु में देने की बात कही थी,वह भी निकला जुमला।इस प्रकार पूर्ण रूप से इस सरकार का बजट झुनझुना पकड़ने जैसा है और कुछ भी नही।
मोदी जी चुनाव में वादे करके गए थे,अब मोदी जी की गारंटी का बोझ राज्य सरकार के बजट से कई गुना चाह कर भी नही पूरा कर सकते सरकार।और भाजपा से इससे अधिक की उम्मीद करनी भी नहीं चाहिए।
