ग्राम पंचायत लोहझरी में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्रवण गिरी गोस्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री काशी साहू जनपद सदस्य, श्री कपिल चंद्रवंशी सरपँच ग्राम पंचायत लोहझरी उप सरपंच श्री चतुर पाली श्री जनक चंद्रवंशी उपस्थिति रहे । क्रिकेट का इतिहास भारत में बहुत पुराना है और क्रिकेट बहुत ही रोमांचक खेल है यह एक ऐसी खेल है जिसे सभी उम्र के लोग खेल सकते हैं, यह एक चुनौती पूर्ण खेल भी है जिसमें कौशल और समपर्ण की आवश्यकता होती है यह युवाओं को टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है इस खेल में दबाव के तनाव के बावजूद भी अच्छे प्रदर्शन करना होता है और यह खिलाड़ियों को संघर्स से निपटने की क्षमता सिखाता है, क्रिकेट भारत ही नहीं पूरी दुनिया का लोकप्रिय खेल है और इसी लोकप्रियता को क़ायम रखते हुए ग्राम लोहझरी के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 45 टीमों ने हिस्सा लेकर 22 दिनों तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें लोहझरी व पोंड़ी टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और लोहझरी टीम जीत हासिल कर विजेता बने । पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उक्त अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल का मकसद केवल जीत नही होना चाहिये खेल में जीत और हार दोनों ही होता है, आप सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन किया है अनुशासन से ही व्यक्ति सफ़ल होता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है, भट्ट ने प्रतियोगिता में जिन टीमों ने जीत हासिल की उन्हें हार्दिक बधाई दी और जो जीत नही पाए उन्हें भी शुभ कामनायें देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री लक्षण गिरी, बलदाउ चंद्रवंशी, दिलिप गिरी, मानसिंह, मुनी राम, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, संग्राम निषाद, संतोष चंद्रवंशी, मालिक राम, भूपेंद्र चंद्रवंशी, पंचराम, कुंजराम, बीरेंद्र प्रदीप आदि सहित खेल प्रतिभागी गण व क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थिति थे ।
Related Articles
आबकारी की यारी से चल रही नगर पंचायत सहसपुर में अवैध शराब की दुकानदारी कबिरधाम! राज्य में शराब बंदी विपक्षियों के एक लिए आज अहम मुद्दा बन चुका है शराब बंदी को लेकर विपक्षियों द्वारा दिन प्रतिदिन धरना प्रर्दशन के साथ घेराव किया जा रहा है।लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग पाता शराब बंदी तो दूर बल्की प्रतीत तो ऐसा होता हैं की राज्य सरकार आबकारी के आला अधिकारीयों को यह छूट दे दिए हैं कि कोचियों के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेचवाई जाए ताकि नेताओं, अधिकारियों व् कोचियों की दसो उंगलियां हमेशा घीं में रहे। इसका जीता जागता उदाहरण जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा व आस पास के लगे दर्जनों गांवो में देखा जा सकता है जहां आपको मंदिरा दुकान जानें की जरूरत ही नहीं आपको मंदिरा नगर के हर गली मोहल्ले चौक चौराहे में आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसके चलते युवायें नशे में इतना मदहोश हो चुके हैं कि नशे के लिए वें कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं पढ़े लिखे नवजान युवा आज नशे के लत के चलते चोरी डकैती जैसी जघन्य अपराध करने को मजबूर हो गए हैं जिसके कारण स्वयं व परिवार का भविष्य अंधकार में है राज्य सरकार राजस्व के लालच में युवाओं के भविष्य के साथ न सिर्फ़ खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि युवाओं में अपराध करने के लिए जोश भर रहे हैं। सेल्समैन व कोचियों की यारी सूत्रों कि माने तो सेल्समैन व कोचियों की यारी कुछ ऐसी है की रात्रि 10 बजे शराब दुकान बंद होने से पहले ही सेल्समैन कोचियों को दर्जनों पेटी शराब दे देते हैं ताकि वो दुकान से सटे चखना सेंटरो में रात्रि 12 बजे तक अवैध तरीके से शराब बेंच मोटी रकम कमा सके ये खेल मात्र नगर में ही नहीं बल्कि नगर से लगे दर्जनों गांवों में खेला जा रहा है ऐसा नहीं है कि इसकी ख़बर विभाग या थाना प्रभारी को नहीं हो ये जानते सब हैं पर हिस्से के चक्कर में कार्यवही करने से दूर भागते हैं उच्च अधिकारियों तक बात पहोंच भी जाती है तो कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ देते हैं गर यही हाल रहा तो इसमें कतई शक नही की भविष्य में हर घर से पढ़े लिखे युवा निकले या न निकले बल्की हर घर से एक अपराधी जरूर निकलेगा।
September 1, 2023
Check Also
Close