
ग्राम पंचायत लोहझरी में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्रवण गिरी गोस्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री काशी साहू जनपद सदस्य, श्री कपिल चंद्रवंशी सरपँच ग्राम पंचायत लोहझरी उप सरपंच श्री चतुर पाली श्री जनक चंद्रवंशी उपस्थिति रहे । क्रिकेट का इतिहास भारत में बहुत पुराना है और क्रिकेट बहुत ही रोमांचक खेल है यह एक ऐसी खेल है जिसे सभी उम्र के लोग खेल सकते हैं, यह एक चुनौती पूर्ण खेल भी है जिसमें कौशल और समपर्ण की आवश्यकता होती है यह युवाओं को टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है इस खेल में दबाव के तनाव के बावजूद भी अच्छे प्रदर्शन करना होता है और यह खिलाड़ियों को संघर्स से निपटने की क्षमता सिखाता है, क्रिकेट भारत ही नहीं पूरी दुनिया का लोकप्रिय खेल है और इसी लोकप्रियता को क़ायम रखते हुए ग्राम लोहझरी के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 45 टीमों ने हिस्सा लेकर 22 दिनों तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें लोहझरी व पोंड़ी टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और लोहझरी टीम जीत हासिल कर विजेता बने । पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उक्त अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल का मकसद केवल जीत नही होना चाहिये खेल में जीत और हार दोनों ही होता है, आप सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन किया है अनुशासन से ही व्यक्ति सफ़ल होता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है, भट्ट ने प्रतियोगिता में जिन टीमों ने जीत हासिल की उन्हें हार्दिक बधाई दी और जो जीत नही पाए उन्हें भी शुभ कामनायें देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री लक्षण गिरी, बलदाउ चंद्रवंशी, दिलिप गिरी, मानसिंह, मुनी राम, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, संग्राम निषाद, संतोष चंद्रवंशी, मालिक राम, भूपेंद्र चंद्रवंशी, पंचराम, कुंजराम, बीरेंद्र प्रदीप आदि सहित खेल प्रतिभागी गण व क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थिति थे ।
