कबीरधामकवर्धा

विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर कवर्धा में शान से लहराया तिरंगा

नगर के प्रतिष्ठित विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर कवर्धा में 75वें गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया गया

सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज विद्या की देवी मां सरस्वती,माँ भारती, व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्पांजलि व फूलमाला अर्पीत कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम राष्ट्रगान और राजकीय गीत के साथ सम्पन्न किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए स्कूल के चेयरमैन डॉ. नारायण साहू (जिला महामंत्री भाजपा पि. वर्ग मोर्चा,एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व साहू संघ जिला-कबीरधाम,व विशेष अतिथि के रूप में जयप्रकाश लोधी अध्यक्ष लोधी समाज एवं भाजपा पि. वर्ग मोर्चा जिला कबीरधाम, लक्ष्मी साहू अध्यक्ष विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रफुल्ल शर्मा , डॉ. भारती गुप्ता, डॉ. प्रमोद गुप्ता, सनत साहू महामंत्री, देवा चौबे सदस्य झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, मनोज पांडे उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, लाला कौशिक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, एवं अन्य सभी अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत बुके और बैच लगाकर किया गया

ततपश्चात स्कूल एकेडमी के प्राचार्य के द्वारा सभी का अभिनंदन करते हुए स्वागत उद्बोधन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि , हमारा भारत देश लंबे अरसे तक अंग्रेजों के शासन काल में रहा। अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए अनेक योद्धाओं ने अनेक बार युद्ध लड़ा। सिमा पर अनेक वीर विरंगनाओं ने युद्ध किया, उनके सतत प्रयास से लंबी लड़ाई लड़ी गई । अनेक राजनेताओं ने, वीर जवानों ने, एवं देश भक्तों ने, अपना जीवन बलिदान कर दिया। खून की नदियां बहीं, तब कहीं जा करके 15 अगस्त सन 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ। आजादी मिलने के बाद
पार्लियामेंट बोर्ड का गठन किया गया ।
और संविधान बनाने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर जी को जवाबदेही दिया गया। बाबा साहब ने ऐसा संविधान पेश किया की भारत देश की संविधान को आज पूरे विश्व में सबसे बड़ा संविधान के रूप में जाना जाता हैं। और आगे संविधान निर्माण करने के बाद सर्व सहमति से प्रस्ताव लाया गया। जिसके परिपेक्ष में सर्वसम्मति से 26 जनवरी सन 1950 को लागू किया गया।
तब से लेकर आज तक पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्र भारत का गणतंत्र दिवस का यह महापर्व प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है।
और इसलिए मनाते हैं कि भारत देश को आजादी दिलाने वाले उन वीर वीरांगनाओं को, देश के वीर जवानों को, देश के राष्ट्र नायकों को, और अनेक राजनेताओं को, याद करते हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान किया और भारत देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और इसलिए मनाते हैं ताकि हम उनको भूल न सकें, अनेक वीर योद्धाओ जैसे रानी लक्ष्मी बाई,भगत सिंह आजाद, सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, बाल गंगाधर तिलक, आजाद राज गुरु, वीर नारायण सिंह, संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर सहित अन्य सभी दिव्य आत्माओं को याद करते हुए आज का यह महापर्व पूरे भारत देश में हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं
“भारत भूमि हमको, अपनी जान से प्यारी है। न आने देंगे खौफ कोई, पूरी तैयारी है।।”
इस मातृ वंदन कविता के माध्यम से
*इस अमृत काल खण्ड में अंग्रेजों के सारे निशानियों को समाप्त करते हुए, एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नवनिर्माण करते हुए,विकसित व स्वर्णिम भारत की ओर हमारा भारत देश निरंतर अग्रसर हैं। और हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं,की इस स्वर्णिम कालखंड को देख पा रहे हैं
अन्य सभी अतिथियों ने भी अपनी भावनायें व शुभकामनाएं प्रेषित किये।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कविता, भाषण, गायन देशभक्ति नृत्य नैना भीराम प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर सभी अतिथियों एवं आए हुए सभी अभिभावकों ने जमकर आनंद लिया। और सभी छात्र-छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की, स्कूल प्रांगण में युवा महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव के परिपेक्ष में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उनको गोल्ड मेडल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल पहनाकर सभी बच्चों का सम्मान किया गया। उपस्थित सभी अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चों को सम्मान मिलते देख खुशी से झूम उठे और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा स्कूल प्रांगण गूंजायमान हो रहा था। निश्चित रूप से विभिन्न वेश भूसा में अपने नन्हे मुन्ने बच्चों की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ-साथ सम्मान से खुश होकर, सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल एकेडमी डिपार्मेंट एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को अपने हृदय की उद्गार से बधाई व धन्यवाद दिये
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रविन्द्र शर्मा जी के द्वारा आभार प्रगट कर व लड्डू वितरण कर सभी का मुंह मीठा कराते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button