दूसरे लोग वोट खरीदते है हम अपने काम से आपका दिल जीतेंगे……. राजा खड़गराज सिंह
सहसपुर लोहारा – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एवं सहसपुर लोहारा राज परिवार के राजा खड़गराज सिंह एवं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह ने अपने जनसम्पर्क अभियान एवं ग्राम मोहल्ला सभा के अवसर पर बैगा बहुल ग्राम पंचायत बोक़्करखार के कुंडपानी में आस पास के बैगा बस्तीयो के लोगो के बीच पहुंचकर अपनी बात रखी। राजपरिवार के सदस्यों को अपने बीच पाकर बैगा समाज के लोग खासे प्रसन्न नजर आये। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को अपनी बात कहते हुए कहा की हर बार आप वोट देते हो हर बार कांग्रेस भाजपा के लोग आपका वोट दारू, पैसा, साड़ी बाटकर और झूठे वादा कर ले लेते है उसके बाद पांच साल तक आपकी सुध नहीं लेते। इस बार विकास के रास्ते में पीछे हो चले लोगो के विकास करने की सोच रखने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने मुझे चुनाव मैदान में उतारा है। मै आपका वोट खरीदने नहीं आया हूँ बल्कि अपने काम से आप सबका दिल जीतेंगे। राजा खड़गराज सिंह ने आगे कहा की आज आजादी के 75 साल बाद भी आपको स्वास्थ्य सुविधा और पीने का साफ पानी तक भाजपा कांग्रेस की सरकार मुहय्या नहीं करा सकी तों समझ जाइये ये लोग आपका कभी भला नहीं कर सकते और ना ही कभी आपके बच्चो का भविष्य सवार सकते। इस लिए आपके सहयोग और समर्थन की उम्मीद में आपके पास आये हूँ एक बार मुझे और मेरी पार्टी को मौका दें हम आपके बच्चो को सुनहरा भविष्य देंगे आपको सारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायेगे। इस लिए झाड़ू छाप में अपना मत देकर अपने बच्चो को सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह ने बैगा समाज की महिला पुरुषो को सम्बोधित करते हुए कहा की आप अपने वोट के महत्व को समझे क्योंकि आपके वोट से आपका भला ना होकर आपके वोट से नेताओं का भला हो रहा है आप जिस दिन अच्छी सोच, ईमानदार इरादे और आपके बारे में सोचने वालों को वोट देंगे उस दिन आपका भला होगा और आप भी विकास की दौड़ में सबके साथ दौड़ेगे और आज आपको ये अवसर मिला है जब राजा खड़गराज सिंह को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है ऐसे स्वच्छ छवि के आपके अपने प्रत्याशी को वोट देकर विकास की राजनीति की शुरुआत करे। रानी आकांक्षा देवी सिंह ने आगे कहा की राजा साहब ने पांच साल नगर पंचायत सहसपुर लोहारा की बागडोर संभाली थी जिसमें सबको न्याय, सबका विकास और सबको सम्मान देते हुए कार्य किया था। जिसे लोग याद करते है। इस लिए आपका वोट झाड़ू छाप में देकर एक नई राजनीति की शुरुआत करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं वनांचल के लोग उपस्थित थे।