
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में लायजनिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा एवं मास्टर ट्रेनर एम. के. गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के संबंध में चर्चा की गई। आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य संपादित करने एवं आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
