कबीरधामकवर्धा

पंडरिया- युवा कांग्रेस व NSUI पंडरिया के सयुंक्त नेतृत्व मे पंडरिया महाविद्यालय मे किया धरना।।

7 सूत्रीय मांगो को लेकर किया धरना मांग पुरी नही होने पर मुख्यमार्ग NH 30 पर किया जायेगा चक्कजाम् -चंद्रभान कोशले

पंडरिया मे युवा नेतृत्व कर्ता

आनंद सिह ठाकुर जी के मार्गदर्शन व NSUI जिला अध्यक्ष, शितेश चंद्रवंशी के निर्देश व ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल मनीष शर्मा के उपस्थित मे इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया मे किया गया धरना प्रदर्शन कर नायाब तहसीलदार् महोदय को ज्ञापन सौपा गया।।

 

प्रमुख मांगे:-

१ महाविद्यालय मे नियमित प्राध्यापको की कमी को तुरंत भरा जावे।

२ महाविद्यालय परिसर मे भारतीय जानता पार्टी के प्राथमिकता सदस्यता पर तुरंत रोक लगाया जावे।

३ राजनीति दबाव के जलते पूर्व छात्र संघ अध्यक्षो की सूची को हटाया गया उसे तुरंत लगाया जावे।

४ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए मेन रोड यात्री प्रतीक्षालय के पास बस स्टॉपेज किया जाय ताकि सभी छात्रों महाविद्यालय आने जाने मे सुविधा हो सके।

५ महाविद्यालय के गतिविधिओ का फोटो डिस्प्लेय बोर्ड पर लगाया जावे।

६, महाविद्यालय मे नियमित छात्रों का आईडी तुरत बनवाया जाय और उसके आधार पर महाविद्यालय मे प्रवेश दिया जाय और ग्रंथालय से तुरत पुस्तकें वितरण किया जाय।

७ छात्रों के साथ दुर्व्यहार न किया जाय।।

 

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया की महाविद्यालय को राजनीति गढ़ बना दिया गया है बाहरी लोग यंहा के छात्राओ को दबाव पूर्वक भारतीय जानता पार्टी के प्राथमिकता सदस्य पर जोड़ा जा रहा जो अनुचित है जिसमे महाविद्यालय प्रबंधक मौन हुवे तमासा देख रही है।।अगर सभी मांग पुरी नही होती तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेंगे चाहे क्यो न चक्का जाम करना क्यो न पड़े, महाविद्यालय के छात्र मूल भूत् सुविधओ से वंचित बस के कर्मचारिओ द्वारा बदसूलुखी कर बस को रोकते भी नही जिससे छात्राओं को महाविद्यालय आने जाने मे समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर प्रशासन के संज्ञान मे लाया गया।

 

 

NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष विकास हिनवानी ने बताया की लगातार महाविद्यालय प्रबंधक को अवगत कराये जाने पर भी प्रबंधक के कान पर जु तक नही रेगा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मूल भूत सुविधाओं के लिए त्रस्त है ना हि नियमित प्राध्यापक है न हि अभी तक सही पुस्तके की ब्यवस्था किया गया है दो महीना बित गया पुस्तक वितरण भी नही हुवा लगातार छात्राओं को अपमानित करने का काम किया गया।।

 

माननीय नायब तहसीलदार महोदय व कालेज प्रबंधक द्वारा मांग को तुरंत पुरा करने का आश्वाशन दिया गया।।

 

उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप राजमणी चतुर्वेदी नितेश, श्रवण साहू, अजय बंजारे, शशि सेंडर रामा विश्वकर्मा गनी साहू, आरिफ खान, यथार्थ्, रोशन, सबरीना, शारदा, कुणाल कश्यप, वरुण ठाकुर, रंजीत भास्कर, अनुप डंडन्, संजना, पूनम, अर्चना, महेश्वरी, राजा, अमित, चंद्रकांत, तुलारामा बंजारे, प्रवीण, विकास, मोहबत् खांडे, गजपाल महिपाल, राकेश, दादू, रामदास, संतन, संतुराम, धनेश कुमार, बंटी, अजय, साहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे उपस्थित।।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button