कबीरधामकवर्धा

धर्म ध्वज झंडा चौक के समीप चल रहा है झटका मुर्गा दुकान

 

कवर्धा
बता दे आपको कि यह वही झंडा चौक है जिसमे 2 संप्रदाय के बीच दंगा हुआ था,और पूरे शहर में नफरत के माहौल में महीनो तक करफू लगा था।
इस सांप्रदायिक दंगे की जानकारी नेशनल न्यूज ने पूरे भारत में दिखाया था।
जबकि कवर्धा धर्म प्रेमी नगरी है यहां हर धर्म का सम्मान करते है,जिसके प्रतीक स्वरूप इसी जगह पर प्रतिदिन आरती पूजन होता है। उस वक्त के माहौल को देखते हुए इसी चौक में शिकारी डेरा के द्वारा बटेर घाघर की बिक्री होती थी जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया लेकिन इस धर्म ध्वज से लगा हुआ करीब 50 फिट के दूरी पर पत्रकार आवास गृह निर्माण के अध्यक्ष अविनाश ठाकुर के दुकान में एक दुकानदार द्वारा झटका मुर्गा का दुकान किराए से चलाया जा रहा है। जो पूर्णतः गलत है जिसकी शिकायत के आधार पर नगरपालिका ने नोटिस दिया था परंतु आज तक उक्त दुकान संचालित है। इस संवेदन शील मामले पर शासन प्रशासन का ध्यान नही देना समझ से परे है मानो ऐसा लग रहा है की बड़ी घटना का इंतजार हो रहा है।
मेन रोड में 2 दुकान रहने के बाद भी ये वही अविनाश ठाकुर है जिसे सरकार से पत्रकार गृह निर्माण मंडल के तहत राज्य के द्वारा जमीन देने की घोषणा की गई है। जबकि इन्ही के साथियों के द्वारा इनके अध्यक्षता को लेकर भी शिकायत का मामला जांच पर है

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button