
*सुशासन तिहार 2025 का कल दिनांक 09.05.2025 स.लोहारा के ग्राम बाजार चारभाठा* को सेंटर बना कर प्रशासन द्वारा 12 पंचायत मिलकर समाधान शिविर रखा गया शिविर के समापन में जिसमें *लोकप्रिय उत्कृष्ट विधायक दीदी भावना बोहरा जी विधायक पंडरिया*, रोशन दुबे जिला पंचायत सदस्य, नरेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष रणवीरपुर, राघवेंद्र वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, दुर्गा सिंग जनपद अध्यक्ष लोहारा, धरमपाल कौशिक महामंत्री, सुदर्शन कुम्भकार जनपद सभापति, प्रमोद मानिकपुरी, दिनेश कौशिक,राजेश कौशिक जनपद सदस्य, दिनेश विश्वकर्मा जनपद सदस्य, राहुल साहू जनपद सदस्य, हुकुम सिंग जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,गोपाल कौशिक, राकेश कौशिक, टीकम साहु,गिरधर साहू, पुनाराम राजपुत, अरविंद राजपुत, बुधराम मेरावी, सुरेश साहू, प्रशांत सिंह, शिवम् कुम्भकार, क्षेत्र के जनता एवं सरपंच गण, सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
