कवर्धा – छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कवर्धा में श्रावण मास के दिन सोमवार दिनांक 31 /07/2023 को मध्यान्ह 4 बजे भगवान भोलेनाथ की पालकी यात्रा बुढामहादेव मंदिर कवर्धा से निकलकर यूनियन चौक, स्वामी करपात्री पार्क, सराफा लाईन, ऋषभदेव चौक, महावीर स्वामी चौक, गुरु गोविन्द सिंह चौक, रमन मेडिकल, सिग्नल चौक होते हुवे भारतमाता चौक, महामाया मंदिर में समापन होगा उमंग पांडेय ने बताया भारत माता चोक में भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती एवम् भस्म आरती श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवम् सी ई ओ ज्योतिर्मठ. चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी द्वारा किया जायेगा उक्त यात्रा में महिलाओ के द्वारा कलश यात्रा एवम् धुमाल डीजे बैगा नृत्य भजन कीर्तन के साथ निकलेगी यह आयोजन कवर्धा नगर में द्वितीय बार उमंग पांडेय एवं सौरभ शर्मा योगेश चंद्रवंशी राहुल ठाकुर लोकनाथ देवागन सागर साहू तमन्ना मेहरा के प्रयास से हर हर शंकर, जय जय शंकर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जो कि अब निरंतर हर वर्ष किया जायेगा उक्ताशय की जानकारी नगर पालिका परिषद् के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग पांडेय ने दिया !
Related Articles
Check Also
Close