कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष कक्ष में प्राचार्यों की बैठक लेकर जिले में संचालित स्वामी आत्मानन्द स्कूलों के अधोसंरचना जरूरत, फेकल्टी, विद्यार्थियों के प्रवेश सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा किए गए नए स्कूल के भवनों के निर्माण, जीर्णोद्धार सहित अन्य व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना शासन की महत्वाकांक्षी एवं सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है जो दूरगामी सोच के साथ संचालित किया जा रहा है। यह विद्यार्थियों को सभी सुविधाए उपलब्ध होना चाहिए।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल में कक्ष या अधोसंरचना की जरूरत है, इसके लिए प्रस्ताव भेजें। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में बच्चों के खेलने के लिए लगने वाली खेल समाग्री, लैब, लाइब्रेरी की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में शिक्षक की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विषयों के लिए पर्याप्त शिक्षक होना चाहिए। जहां शिक्षक की कमी है वहां अतिथि शिक्षक की भर्ती कर पूरा करे। उन्होंने कहा कि स्कूल के लैब का पूरा उपयोग होना चाहिए। लैब में प्रैक्टिकल करके विषय को समझने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की आदत डलवाए। इसके लिए एक कालखंड जरूर रखे और बच्चों को इससे संबंधित होमवर्क दे। उन्होंने स्कूल में खेल गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मैदान में खेल गतिविधियां होना चाहिए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने सहित बेहतर कैरियर बनाने की दिशा में तैयार किया जाए। ऐसे बच्चे जो इसके लिए इच्छुक है उनके लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं ओनरशिप लेकर विजन के साथ प्लान तैयार करें और बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। वहीं टीम भावना के साथ बच्चों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश में अच्छी और गुणात्मक शिक्षा देकर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समर्पित होकर सहभागिता निभायें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पाक्सो एक्ट के संबंध जानकारी देने के लिए कार्यशाला लगाएं साथ ही सभी स्कूलों में पाक्सो बॉक्स भी रखें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता सहित स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।