छत्तीसगढ़रायपुर

पूर्व IAS मिश्रा का एलान

कांग्रेसियों को घुसने नहीं देंगे, शराबबंदी का वादा कर धोखे से लिया था वोट

पूर्व IAS, प्रदेश भाजपा के नेता गणेश शंकर मिश्रा ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से एक सभा में कहा- यदि आपके भीतर स्वाभिमान है, तो कांग्रेसियों को घर में घुसने मत दो, दरवाज़ा बंद कर दो.. शराबबंदी के मामले में कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया और अब बारी छत्तीसगढ़ की जनता की है।

ये सभा धरसीवां विधानसभा के ग्राम सांकरा धनेली में आयोजित हुई। ग्रामीणों के साथ मिलकर यहां भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में सभी विधायक अनिता शर्मा का कार्यालय घेरने निकले। बीच रास्ते में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। इससे गुस्साई महिलाओं ने बैरीकोड़ तोड़ा, काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आज ग्रामीण और राज्य के लोग सबसे ज्यादा किसी समस्या से प्रभावित हैं, तो शराब से प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने वादा करके शराबबंदी नहीं किया। जनता के साथ वादाखिलाफी की। धरसीवां की विधायक पर निशाना साधते हुए गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि यहां की स्थानीय विधायक शराब कोचियों के सामने हाथ जोड़कर उनसे निवेदन करती हैं। जिससे समझा जा सकता है कि किस तरह से शराब बेचने वाले कोचियों से इनकी साठगांठ है। गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि धरसीवां के सिलतरा स्थित शराब दुकान में पहले सुबह 9 बजे 400 लोगों की भीड़ शराब दुकान के सामने लाइन लगाकर खड़ी होती थी, उसपर उन्होंने आबकारी आयुक्त रहते कार्रवाई की थी, वहां ताला बंद कर दिया था।

कांग्रेसी वोट मांगने आएं, तो उन्हें घुसने न दें..
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस विधानसभा चुनाव में शराबबंदी पर वादाखिलाफी का जवाब देना है। और चुनाव के समय कांग्रेस के लोग वोट मांगने आएं, तो अपने घर का दरवाजा बंद कर देना, उसने मत घुसने देना। उन्होंने इस दौरान अपील की कि अपने स्वाभिमान के लिए कांग्रेसियों का विरोध करना है, जिन्होंने आपके साथ वादाखिलाफी किया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रवक्ता केदार गुप्ता समेत भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित किया।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button