छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में 1 हजार लोगों ने की सनातन में वापसी

जूदेव ने पैर धुलकर किया शुद्धिकरण; धीरेंद्र शास्त्री बोले- ये किसी धर्म का विरोध नहीं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा के आखिरी दिन प्रदेश में धर्मांतरण कर चुके कई परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इनमें इस्लाम और ईसाई धर्म अपना चुके 251 परिवारों के 1 हजार लोग शामिल हैं। बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में घर वापसी से पहले पूजा पाठ के जरिए शुद्धिकरण कराया गया। ज्यादातर लोग सरगुजा संभाग से हैं।

घर वापसी करने वाले लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज पहले ईसाई धर्म को मानते थे। अब बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद प्रबल प्रताप जूदेव के मार्गदर्शन में हम वापस हिन्दू धर्म में आ रहे हैं। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं और न ही धर्मांतरण में यकीन रखता हूं। हां, घर वापसी पर विश्वास है।

251 परिवारों के 1 हजार लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी।
251 परिवारों के 1 हजार लोगों ने की सनातन धर्म में वापसी।

जूदेव ने घर वापसी करने वालों के धोए पैर

धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घर वापसी करने वालों को पैर धुलाए और सनातन धर्म में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद अकबर ने हिन्दू धर्म में वापसी की। धीरेंद्रओ शास्त्री ने अकबर का नाम बदलकर सत्यम रखा है।

हम किसी भी धर्म के विरोधी नहीं- शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी को लेकर कहा कि हम किसी के धर्म के विरोधी नहीं हैं, न ही हमने किसी को यहां बुलवाया। सभी लोग हनुमान जी के आशीर्वाद से यहां आए हैं। मैं धर्मांतरण का पक्षधर नहीं हूं। मैं घर वापसी में विश्वास करता हूं।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर कराई घर वापसी।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर कराई घर वापसी।

शेख शमीम ने अपनाया सनातन धर्म

रायपुर के चंगोराभाठा में रहने वाले शेख समीम ने भी सनातन धर्म अपनाया है। शमीम ने बताया कि 2008 में उनकी शादी सोनिया सिक्का से हुई थी। मेरे घर वाले मेरे शादी के खिलाफ थे। तभी से मैं अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था। पत्नी ने मुझे कभी भी धर्म बदलने को नहीं कहा। वह अपने धर्म को मानती थी, मैं अपने धर्म को मानता था। लेकिन आज मैं पूरी तरह से मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना रहा हूं।

शेख शमीम ने की सनातन धर्म में वापसी।
शेख शमीम ने की सनातन धर्म में वापसी।

पहले भी घर वापसी करा चुके हैं धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार धर्मांतरण कर चुके लोगों की घर वापसी करा रहे हैं। पिछले साल भी रायपुर में कथा के दौरान दूसरे धर्म के लोगो की घर वापसी करवाई थी। कथा के समापन में के दिन 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। 21 गरीब परिवारों के बेटियों को विवाह के दौरान घर-गृहस्थी का जरूरत का सामान भी दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए-

बागेश्वर धाम सरकार बोले- प्रेतों को मारकर सीधा किया जाए:रायपुर में लगा दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री ने खुद की ही अर्जी लगाई

रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को अपना दिव्य दरबार लगाया। पंडाल में अपनी समस्याएं लेकर बहुत से लोग अर्जियां लगवाने पहुंचे थे। इन अर्जियों को सुनने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक अर्जी अपनी भी लगाई। वहीं दरबार में कुछ महिलाओं समेत कई लोग झूपने लगे और अजीब हरकत करने लगे। दावा किया गया कि बुरी शक्तियों से जूझने के कारण दरबार में झूपते हुए नजर आए। इन्हें देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बालाजी सरकार की सेना इन प्रेतों को मार मार कर सीधा किया जाए।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button