कबीरधामकवर्धा

सिक्ख समाज के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व : विजय शर्मा ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका*

 

कवर्धा- गुरु श्री रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्थानी गुरुद्वारा में आयोजित अरदास,संकीर्तन में पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने माथा टेका । गुरू रामदास साहेब जी सिख्ख पँथ के चौथे गुरु है , अमृतसर शहर को बसाने का श्रेय इन्ही को जाता है ।
प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर विजय शर्मा ने साध संगत सहित सिख्ख भाइयों को प्रकाश पर्व की बधाई दी और अरदास में शामिल हुए । इस अवसर पर समाज की ओर से विधान सभा चुनाव में सफलता के लिए अरदास भी किया गया । विजय शर्मा ने कहा सिख्ख पँथ के गुरुओं के बलिदान को सकल हिन्दू समाज कभी नही भूल सकता । सभी गुरुओ के त्याग,तप और बलिदान से ही भारत फल फूल रहा है । हम सबको उन्होंने अपने जीवन से देश धर्म के प्रति कर्तब्य का बोध कराया है ।
इस अवसर पर सामाजिक बंधु सामाजिक बंधु सुरेंद्र सिंह पाहुजा, महेंद्र सिंह खनूजा , हरजीत सिंह खुराना, नरेंद्र सिंह सलूजा, जसविंदर सिंह बग्गा , वनीत सिंह सलूजा , राजेंद्र सिंह सलूजा , सतपाल सिंह पाहुजा सहित सामाजिक बंधु माताएं उपस्थित रहे ।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button