छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव हो सकता है। इस बात के संकेत नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिए हैं। बैज ने कहा है कि मेरी व्यक्तिगत कोई टीम नहीं है। कांग्रेस की टीम है, मोहन मरकाम ने अच्छी टीम बनाई है। थोड़ी बहुत आंशिक संशोधन(सुधार) करने की बात रहेगी तो उसे करेंगे। आलाकमान को विश्वास में लेकर, सीएम साहब को विश्वास में लेते हुए और तमाम हमारे वरिष्ठ नेताओं को भरोसे में लेकर काम करेंगे।
उधर, जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि आपके पास समय कम है, इस पर बैज ने कहा-जितना समय है, काम करने वाले के लिए, इतना भी काफी है। मेरे पास 60 दिन है और हमें 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचना है। संगठन को हम लोगों को रिचार्ज करना है, कार्यकर्ताओं को बूस्ट करना है।
उन्होंने कहा-हमारा संगठन जैसे ही सरकार बनी, पिछले 5 सालों में अपना काम करता रहा है। बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक हमारा कांग्रेस संगठन मुस्तैद है। कार्यकर्ता तैयार हैं, सिर्फ उनको इशारा करने की आवश्यकता है। हम मैदान-ए-जंग के लिए तैयार हैं।
प्रदेश कार्यालय में बैठक
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रविवार की छुट्टी के दिन ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बैज ने कहा कि आज कार्यालय में कर्मचारी रेस्ट के मूड में रहते हैं, लेकिन मैंने निवेदन किया कि हम कुछ बैठक लेंगे। मीडिया विभाग के अलावा आज हम महिला कांग्रेस, NSUI और प्रदेश के अलग-अलग पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। उनके दल किस तरह से चल रहे हैं, उसे कैसे गति देनी है, इस पर बातचीत की जाएगी।
चेहरा होंगे CM बघेल
चुनाव में चेहरा कौन होगा पूछे जाने पर बैज ने कहा- हमारे पास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा है, कांग्रेस में सभी स्टार चेहरे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 15 साल सरकार में रहने के बाद भी उनके पास चेहरा नहीं है। वो दिया लेकर खोज रहे हैं, मगर चेहरा नहीं मिल रहा है। इसलिए मैं कह रहा हूं लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, हम तो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री के चेहरे भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़े, क्योंकि हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है। इसलिए हम लोगों को जनता के बीच में जाने के लिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है ।
आप खोज रही जमीन
दीपक बैज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। हिमाचल में कोशिश की, दाल नहीं गली। सभी राज्यों में प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि वह मेरे ख्याल से राष्ट्रीय स्तर का पार्टी बनने का प्रयास कर रहे हैं।
क्या होगा बैज का लक्ष्य
दीपक बैज ने कहा पहला लक्ष्य हमारा है कि हम कार्यकर्ताओं को बूस्ट करेंगे और एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाना है, मिशन हमारा 75 प्लस है।
छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं..
मिशन 2023 की तैयारी में जय-वीरू पार्ट-2:पदभार ग्रहण के दिन दिखाई दी बैज और मरकाम की जोड़ी; कहा- मिलकर करेंगे काम
विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत में जय-वीरू पार्ट 2 की नई जोड़ी फिर देखने को मिलेगी। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और मोहन मरकाम देर शाम तक एक साथ दिखें, और कहा कि अगला मिशन मिलकर लड़ेंगे। ऐसे में वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने दोनों को देखकर कहा कि, ये जय-वीरू पार्ट 2 की जोड़ी है।पढ़ें पूरी खबर