छत्तीसगढ़रायपुर

किसानों को साधने मिशन पर BJP

गांवों में जाकर पूछेंगे बताइए क्या चाहिए इस बार, नेताओं ने बंद कमरे में की घोषणापत्र समिति की बैठक

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की सबसे अहम रणनीति तैयार की। घोषणापत्र समिति की बैठक हुई। प्रदेश के प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने यह बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन समेत, छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े भाजपा नेता शामिल हुए।

भाजपा नेता केदार गुप्ता, महेश गागड़ा भी शामिल रहे बैठक में।
भाजपा नेता केदार गुप्ता, महेश गागड़ा भी शामिल रहे बैठक में।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में यह तय किया किया गया कि घोषणापत्र में आखिर ऐसी कौन सी बातें हो जिसके सहारे वोटर को भारतीय जनता पार्टी अपनी ओर खींच सकें। घोषणा पत्र में कौन-कौन सी बड़ी बातें होंगी इसका खुलासा फिलहाल कोई भी भाजपा नेता नहीं कर रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार भारतीय जनता पार्टी का फोकस होंगे प्रदेश के तमाम किसान। किसानों को रिझाने भाजपा एक ऐसी योजना लेकर आ सकती है जिससे सत्ता का रास्ता आसान हो जाए। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से किया गया कर्ज माफी का वादा और फिर राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली 2500 की रकम अहम साबित हुई थी।

घोषणा पत्र समिति में हर बड़े जिले के नेता शामिल हैं।
घोषणा पत्र समिति में हर बड़े जिले के नेता शामिल हैं।

किसानों से लेंगे फीडबैक
तय किया गया है कि प्रदेश के भाजपा नेता गांव-गांव जाकर किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे। उन्हें मौजूदा समय में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा करेंगे, और यह भी पूछा जाएगा कि बताइए इस बार क्या चाहिए। इसी तरह से महिला, युवा और कर्मचारी वर्गों के मुद्दों पर भी भाजपा ग्राउंड लेवल पर काम करने की तैयारी कर रही है। चुनाव से ठीक पहले घोषणा पत्र लाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने का प्रयास भाजपा करेगी।

अरुण साव ने बताया समितियां कैसे करेंगी काम।
अरुण साव ने बताया समितियां कैसे करेंगी काम।

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष
शनिवार को दिन भर चली बैठकों के बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि आखिर बंद कमरे में दिक्कत नेताओं ने क्या-क्या चर्चाएं की है। साव ने कहा- आज भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग समितियों की अलग-अलग बैठकें हुई हैं। मोर्चे की अलग बैठक हुई है, घोषणा पत्र समिति कि अलग बैठक हुई। आरोप पत्र समिति कि अलग बैठक और सब बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना, कार्य रचना हम सब ने तय की है। किस प्रकार से घोषणापत्र के लिए कार्ययोजना बनेगी, इसकी चर्चा हुई है। मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर यह हम सब ने तय किया है। निश्चित रूप से आज भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर आगे पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का निर्णय हुआ है।

कर्मचारियों के मसले पर अरुण साव ने कहा-
देखिए मैं कर्मचारियों के पंडाल पर भी गया था। निश्चित रूप से हमारी घोषणा पत्र समिति बन गई है , समिति के साथ उनकी बैठक होगी। उनके मांगों पर विचार करेंगे। घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और निश्चित रूप से जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का एक तरह से ट्रैक रिकॉर्ड रहा है जो हम कहते हैं करते हैं। निश्चित रूप से उन कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करेंगे। पहले भी कर्मचारी हित में बड़े-बड़े काम बड़े-बड़े निर्णय भारतीय जनता पार्टी ने लिए हैं आगे भी हम करेंगे।

घोषणा पत्र समिति के काम को लेकर अरुण साव ने कहा-
प्रारंभिक रूप से तय किया है कि हम विधानसभा स्तर पर जाएंगे। लोगों के सुझाव लेंगे और उन सुझावों को विचार करके एक अच्छा घोषणापत्र तैयार करेंगे। जो छत्तीसगढ़ की क्षमता है, जो छत्तीसगढ़ की ताकत है, छत्तीसगढ़ की अपेक्षा है वो बातें उसमें होंगीञ छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक अच्छा घोषणा पत्र लेकर आएंगे, ताकि छत्तीसगढ़ को हम आगे बढ़ा सके, अटल जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ को आगे लेकर जा सकें। बहुत जल्दी घोषणा पत्र पर काम शुरू हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए और जिस बड़े मन से अटल बिहारी वाजपेई ने अलग छत्तीसगढ़ का राज्य का निर्माण कराया और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आए छत्तीसगढ़ के लोग तरक्की कर सके उसीके अनुरूप हम घोषणा पत्र तैयार करेंगे, हर वर्ग की बेहतरी और तरक्की के लिए घोषणा पत्र होगा।

आरोप पत्र समिति काे लेकर कहा-
हमने आरोप पत्र समिति बनाई है अभी समिति के साथ बैठक होगी। समिति ने तैयारियां की है उन तैयारियों पर चर्चा होगी। इस सरकार पर तो रोज एक नए आरोप लगते हैं, रोज एक नया मुद्दा सरकार देती है। वादाखिलाफी है भ्रष्टाचार है माफियाओं का राज है नशे का गढ़ है ऐसे मुद्दे हैं । इस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र समिति ने बहुत विस्तार से तैयारी की है, निश्चित रूप से हम सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी करेंगे, विस्तृत आरोप पत्र जारी होगा ।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button