खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
रायपुर में कारोबारी परिवार पर पुलिस का शिकंजा, 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलर्स परिवार के 9 सदस्यों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294, 323, 34, 427, 448, और 451 के तहत मामला दर्ज हुआ है। गृहमंत्री के शासकीय बंगले के पास की एक जमीन विवाद को लेकर भंसाली परिवार के मुकेश भंसाली, जयंती भंसाली, राजेंद्र भंसाली, संजय भंसाली, गौरव भंसाली, सिद्धार्थ भंसाली, अंकित भंसाली, सौरभ भंसाली और छोटू भंसाली आरोपी बनाए गए हैं।
इस मामले की शुरुआत प्रशांत कटेला द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद हुई। दोनों परिवारों के बीच वर्षों से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो हाल ही में बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान और बढ़ गया।