कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इनमें से कुछ प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जनचौपाल में आज जिले के नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। जनचौपाल में ग्राम डंगनिया के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय भूमि, सड़क किनारे, परिया आदि जगहों पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण गांव में मवेशियों के लिए चारागाह और निस्तारी की समस्या हो रही है। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित तहसीलदार को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम छांटां झा निवासी रमेश ने अधिकार अभिलेख का नक्शा व संर्दभ शीट के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम नवांगांव निवासी रामस्वरूपद झारिया ने नकल के लिए आवेदन दिया, ग्राम नवांगांव निवासी मोहतरीन बाई ने अतिक्रमण हटाने सहित, आवास, नामांतरण, वन अधिकार पत्र, सीमांकन जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।