![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2023/07/05-14-492x470.jpeg)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आगामी निर्वाचन कार्यक्रमों में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वृद्धजन मतदाताओं विशेषकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके घर पहुंचकर सम्मान किया जा रहा है तथा निर्वाचन में शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए मतदान केंद्र आने का न्योता भी बूथ लेवल ऑफिसर दे रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बीते मई माह में नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में वृद्धजन की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी कॉलेजों और हायर सेंकेण्डरी स्कूलों में पात्रता रखने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है साथ ही अन्य कामगार युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-30-at-3.22.55-PM.jpeg)