कबीरधामकवर्धा

सिल्हाटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़*

 

कवर्धा। पतंजलि योग समिति, कवर्धा के तत्वाधान में शनिवार को ग्राम सिल्हाटी में सातवां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के भक्तों ने हिस्सा लिया और हनुमानजी की भक्ति में लीन रहे। इस अवसर पर पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी के उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ और हनुमानजी की आरती का आयोजन किया गया।

*छोटा सा अभियान ले रहा है बड़ा स्वरूप – गणेश तिवारी*

पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी ने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुरुआत ग्राम कांपा से की गई थी। लेकिन आज गाँव गाँव में आयोजन हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। भक्तों की भावना को देखते हुए हमारे संगठन के द्वारा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हर सनातनी की इच्छा है कि हम संगठित हो। जिसका परिणाम है कि यह छोटा सा अभियान बड़ा स्वरूप ले रहा है। राज्यप्रभारी गणेश तिवारी ने कहा कि हमारे धर्म में सबसे कम समय का अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ है। जो 10 मिनट में समाप्त होता है। हनुमानजी की आरती 5 मिनट में समाप्त हो जाती है। मात्र 15 मिनट अपने व्यस्त समय में से दे सकते हैं और लोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के क्रम का यह सातवें ग्राम में आयोजन है। हनुमानजी की कृपा से सिल्हाटी का यह अभियान छत्तीसगढ़ का अभियान बनेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से जैविक खेती को प्रोत्साहित करने तथा ग्राम में नशा के खिलाफ अभियान चलाने हेतु संकल्प दिलाया। उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी ग्रामवासियों सहित उसमें सम्मिलित होकर योग से जुड़ने का भी आह्वान किया।

इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी , दिनेश वैष्णव, देवेन्द्र चंद्रवंशी, टेकराम चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, हीरालाल सेन, डेरहा, सिद्धराम चंद्रवंशी, कामता राम, शिवप्रसाद साहू, द्वारिका साहू, मूरित साहू, उमेन्द्र साहू, खेदु चंद्रवंशी, गुनीराम, गुल्लू चंद्रवंशी, शिवराम चंद्रवंशी, नकुल चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, मानक साहू, भोलाराम चंद्रवंशी, रामफल चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, मनीषा साहू, कलिया चंद्रवंशी, सुशीला चंद्रवंशी, दुलौरिन बाई, राजेश, शिवभजन चंद्रवंशी, मोती चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button