कबीरधामकवर्धा

अशोका पब्ळिक स्कूल में सत्र का पहला ‘पालक प्रेरण’ कार्यक्रम*

 

कवर्धा -शहर में छिराहा ग्राम के अशोका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य द्वारा पालकों के लिए प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा पालकों को सत्र 2023-24 में शाला में होने वाली संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आग़ाज़ शिक्षकों द्वारा पालकों के स्वागत तिलक के साथ किया गया। अभिभावको ने दीप प्रज्जवलित कर माता सरस्वती की वंदना की राजकीय गीत गाया तथा कक्षा छठवीं की छात्रा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति हुईा शाला के वाईस प्रिन्सिपल श्रीमान लोकनाथ तथा प्रबंधक महोदय श्री पवन देवांगन के उदबोधन के पष्चात प्राचार्य ने समस्त पालकों का अभिनंदन किया और वार्शिक योजनाओं, अवकाशो, विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों एवम् दैनिक पाठ्चर्या से अवगत कराया। गृहकार्य से संबंधित अनकही समस्याओं का निराकरण भी प्राचार्य द्वारा किया गया। लगभग तीन घण्टे चले इस कार्यक्रम में प्राचार्य अनेकों बिंदुओं पर रोशनी डाली।
अपने वक्तव्य में उन्होंने पालकों को यह विष्वास दिलाया जिस प्रकार एक बच्चा अपने माता-पिता का पूरा संसार होता है, उसी प्रकार अषोका पब्लिक स्कूल भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए उत्तरदायी है। कार्यक्रम के समापन चरण में प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया। शाला की हैडमिस्ट्रेस श्रमति अल्का चंनद्रवंशी ने धन्यवाद देते हुए स्कूल की उन्नती की कामना की। विद्यालय प्रबंधन समिती की प्रबंधक श्रीमति सारिका देवांगन ने पालको को धन्यवाद दिया और सत्र मे होने जा रही नीतियं सुचारु रुप से चलें ऐसा विशवास दिलाया। रिमझिम वर्षा के बावज़ूद पालकों ने अच्छी संख्या में अपनी भागीदारी दी। पालकों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा साथ ही सभी ने प्राचार्य के इस कदम को अषोका के इतिहास में सदा याद रखे जाने वाला कदम बताया। देश के सम्मान में राष्ट्रीय गान के बाद पालकों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया तथा भविश्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा की। संस्था के दम्पति प्रबंधकों ने प्राचार्य को बधाई दी तथा उम्मीद जताई की आने वाले समय में विद्यालय, विद्यार्थी तथा पालक, प्राचार्य के अनुभवों से लाभांवित होंगें।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button