
कवर्धा-:
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) के अंतर्गत 22 जनवरी 2026 को जिला चिकित्सालय कबीरधाम में मोतियाबिंद सर्जरी हेतु चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विभिन्न विकासखंडों से आए 117 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन कर नेत्र परीक्षण किया गया। चिन्हांकित लाभार्थियों का निःशुल्क ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में 01 फरवरी 2026 से कराए जाने की संभावना है।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेत्र सर्जन एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाया।




