विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल द्वारा कबीरधाम पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल कवर्धा को सट्टा संचालित करने वालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष अभियान के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम मे उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं कोतवाली कवर्धा की सयुंक्त गठित की गयी है टीम को दिनांक 10.04.24 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा कारोबार कर रहे हैं । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल कवर्धा तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थानों पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः
01.विशाल चंद्रवंशी निवासी ग्राम छांटा थाना पिपरिया
02. राजू चंद्रवंशी पिता चन्द्रकुमार निवासी राम नगर न्यू चांगोरा भाटा रायपुर
03. दीपक चंद्रवंशी पिता नंदकुमार चंद्रवंशी चांगोरा भाटा रायपुर
04. शेखर चंद्रवंशी पिता विष्णु चंद्रवंशी चांगोरा भाटा रायपुर
का होना बताया। इनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर इनके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सटटा कारोबार करते पाया गया | इसमें संलिप्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने एवं ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 06 लाख का ऑनलाईन सटटा -पटटी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 08 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 1.5 लाख रूपये एवं नगदी रकम 12270/- रूपये जुमला कीमती लगभग 762270/- रूपये जप्त कर चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 270,271,272,273/2024 धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही है | प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, निरीक्षक लालजी सिन्हा प्रभारी सिटी कोतवाली कवर्धा , सउनि चंद्रकांत तिवारी, चंद्रभूषण सिंह , प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी, बालक दास टंडन, चुम्मन साहू,खूबी साहू, पियूष मिश्रा, अभिनव तिवारी, आरक्षक गज्जू सिंह , अमित ठाकुर, आकाश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।