
कवर्धा -: नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ के तत्वावधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 11 जनवरी तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल, अशोका पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर एवं रामकृष्ण पब्लिक स्कूल (रवेली) सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में संघ के प्रांत उपाध्यक्ष पवन देवांगन, जिलाध्यक्ष डॉ. अश्वनी श्रीवास, जिला सीबीएसई स्कूल अध्यक्ष आदित्य चंद्रवंशी, कवर्धा शहर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जिला सचिव लक्ष्मण चंद्रवंशी, जिला संरक्षक सपन चोपड़ा, जिला सहसचिव लोमश चंद्रवंशी एवं सदस्य कुंज बिहारी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. अश्वनी श्रीवास ने सभी स्कूलों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कवर्धा शहर में पहली बार प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का एक सशक्त मंच मिलेगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए।
पहले मैच में श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा ने आदर्श विद्या मंदिर के विरुद्ध खेलते हुए 7 ओवर के मैच में 110 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श विद्या मंदिर की टीम 48 रन ही बना सकी और श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल ने मैच अपने नाम किया।
दूसरा मैच अशोका पब्लिक स्कूल एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें अशोका पब्लिक स्कूल ने 138 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में संस्कार पब्लिक स्कूल की टीम 90 रन ही बना सकी।
तीसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और रामकृष्ण पब्लिक स्कूल (रवेली) के बीच हुआ, जिसमें रवेली की टीम ने 81 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 84 रन बनाकर जीत दर्ज की।
चौथा और रोमांचक मुकाबला गुरुकुल पब्लिक स्कूल तथा अभ्युदय स्कूल के बीच खेला गया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने 110 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अभ्युदय स्कूल की टीम 100 रन ही बना सकी।
सेमीफाइनल मुकाबले 11 जनवरी को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच सुबह 9 बजे से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल अशोका पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा।
पहले दिन के मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल से आशीष, अशोका पब्लिक स्कूल से वासुदेव वैष्णव, दिल्ली पब्लिक स्कूल से गिवेश तथा अभ्युदय स्कूल से युवराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



