कबीरधाम

पाण्डातराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी का भैंसा बरामद, 20 मवेशियों को क्रूरता से कत्लखाना ले जा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग हिरासत में

कबीरधाम | 04 जनवरी 2026
थाना पाण्डातराई पुलिस ने मवेशी चोरी और पशु क्रूरता के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए एक भैंसे सहित कुल 21 मवेशियों को बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पाण्डातराई के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04.01.2026 को ग्राम डोंगरिया कला निवासी रोहित यादव ने थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 03.01.2026 की रात उसके घर के कोठा में खूंटे से बंधा एक भैंसा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गया भैंसा तथा अन्य मवेशियों को कुछ व्यक्ति बिना पानी और चारा दिए, क्रूरता पूर्वक पैदल हांकते हुए ग्राम डोंगरिया कला से खरहट्टा कला की ओर कत्लखाना ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम प्रार्थी एवं गवाहों के साथ मौके पर पहुंची, जहां ग्राम डोंगरिया कला के बगीचा के पास चोरी गया भैंसा बरामद किया गया, जिसे प्रार्थी ने स्वयं का मवेशी पहचान किया। मौके से आरोपी किशन कुमार डाहिरे एवं विजय कुमार टंडन (निवासी ग्राम कुई, थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम) तथा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम डोंगरिया कला के एक मकान से भैंसा चोरी कर कुल 20 अन्य मवेशियों के साथ पैदल कत्लखाना ले जाना स्वीकार किया। मवेशियों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया, किंतु आरोपियों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा 20 नग भैंसे (अनुमानित कीमत ₹2,00,000) एवं चोरी गया 1 नग भैंसा (अनुमानित कीमत ₹40,000) कुल ₹2,40,000 के मवेशी जब्त किए गए।
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(क), छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने पर जिला जेल कवर्धा भेजा गया, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया है।
पाण्डातराई पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button