
कवर्धा
थाना सिंघनपुरी क्षेत्र में फर्जी टीआई बनकर व पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में किसानों से अवैध वसूली के मामले में रविवार को कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंघनपुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन सौंपा है।
ज्ञापन देने पहुंचे हेमलाल साहू, माखन साहू, हरिलाल साहू समेत अन्य लोगों ने बताया कि सहसपुर लोहारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिंघनपुरी थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों ने स्वयं को थाना प्रभारी
(टीआई) बताकर किसानों को गुमराह किया। जब किसान अपनी धान फसल को सहकारी समिति में बेचने ले जा रहे थे, तब उन्हें रास्ते में रोककर डरा धमकाकर अवैध वसूली की गई। इसमें राम कुमार श्रीवास पिता नैनसिंह श्रीवास निवासी ग्राम सोनझरी, जगतारण साहू निवासी ग्राम सोनझरी भी शामिल है। किसानों से की गई अवैध वसूली 20 हजार रुपए को ग्राम केंजेदाह के ग्रामीणों की उपस्थिति में बाद में वापस किया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि घटना हुई थी। घटना स्थल में सहसपुर लोहारा थाना के पुलिसकर्मी जीतू सिंह, भवर सिंह की मौजूदगी रही।





