कबीरधामकवर्धा

मतगणना के लिए आवश्यक तैयारी शुरू

कलेक्टर ने ली अधिकारियों के साथ बैठक और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी अनुसार आगामी 03 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन की मतगणना होगी। कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया एवं कवर्धा में प्राप्त मतो की गणना के लिए कवर्धा के स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां दोनो विधानसभा के प्राप्त मतो की गणना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आज भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार विधानसभा 71-पंडरिया और विधानसभा 72-कवर्धा के मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है। बैठक के बाद कलेक्टर सहित अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण 25 नवंबर को सबेरे 10 बजे जिला पंचायत राजनांदगांव के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्रिंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा तथा पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी, मतगणना सहायक रिटर्निंग, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, टेबुलेशन प्रभारी, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन एवं मास्टर ट्रेनर को नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर  इंद्रजीत बर्मन, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 71-पंडरिया संदीप ठाकुर, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 72-कवर्धा पीसी कोरी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री मोनिका कौड़ो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दिए अलग-अलग दायित्व

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व दिए है। मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के साथ दण्डाधिकारी आदेश जारी करने का दायित्व अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन को सौंपा है। इसके साथ ही मतगणना, डाकमतपत्र गणना कार्य में अभिनियोजित अधिकारी-कर्मचारियों के दल का गठन एवं प्रशिक्षण का दायित्व जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डाक मतपत्र कार्य संबंधी कार्य का दायित्व संयुक्त कलेक्टर सुश्री मोनिका कौड़ो, मतगणना कार्य के लिए मतगणना प्रेक्षक, गणना सहायक, माईक्रोऑब्सर्वर दल गठन करना, प्रेक्षकों के लिए गणना के लिए दल बनाना, आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये इनकोर सॉफ्टवेयर में इन्ट्री करवाना, ड्रा के लिए आवश्यक पर्ची की व्यवस्था, वीवीपैट कुंजी गणना के लिए स्लिप कुंजी व्यवस्था, मतगणना स्थल पर आवश्यक इंजीनियर की व्यवस्था और विभिन्न प्रकार के फ्लैक्स तैयार करवाने का दायित्व रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 71-पंडरिया संदीप ठाकुर और रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 72-कवर्धा पीसी कोरी को सौंपा है। इसके साथ ही मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मीडिया सेन्टर के लिए पेयजल, चाय-नास्ता एवं भोजन व्यवस्था, टेबल, कुर्सी एवं लेखन सामग्री के व्यवस्था, बेरीकेटिंग, फेसिंग, स्टेज, मीडिया रूम एवं संचार केन्द्र तथा एलईडी की व्यवस्था, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, संचार, आपात चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण विधानसभा निर्वाचन में 07 नवंबर को जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था। इस वर्ष का मतदान का प्रतिशत 78.33 प्रतिशत रहा। जिसमें 78.38 प्रतिशत पुरूष और 78.27 प्रतिशत महिला मतदान हुआ। जिले के पंडरिया विधानसभा में 75.27 और कवर्धा विधानसभा में 81.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंडरिया विधानसभा में 75.30 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं 75.25 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और कवर्धा विधानसभा में 81.34 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 81.15 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button