
कबीरधाम।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं भारत माता मंदिर के लिए 244 तीर्थयात्री आज प्रातः 10 बजे रवाना हुए। यात्रा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति वीरेंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गनपत बघेल एवं अधीक्षक देवकुमार कौशल सहित समाज शिक्षा संगठक तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यात्रा की सुरक्षा व सुविधा के लिए जिला स्तर से नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से एक डॉक्टर व एक नर्स तथा जनपद पंचायतों से छह अनुरक्षक नियुक्त किए गए हैं।
इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं विधवा/परित्यक्ता महिलाओं को जीवन में एक बार निःशुल्क तीर्थयात्रा का लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिससे जिले में उत्साह का माहौल है।





