
कवर्धा-:
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामान्य दौरे, निरीक्षण और भ्रमण के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की औपनिवेशिक परंपरा समाप्त कर दी है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर गृह विभाग ने नियमों में संशोधन का आदेश जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया है। निर्णय का उद्देश्य पुलिस बल की ऊर्जा का उपयोग कानून-व्यवस्था और जनसेवा में अधिक प्रभावी ढंग से करना है।
राष्ट्रीय एवं राजकीय समारोह जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शहीद पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस दीक्षांत परेड तथा संवैधानिक पदाधिकारियों हेतु प्रोटोकॉल के अनुरूप गार्ड ऑफ ऑनर व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी। यह कदम प्रशासनिक सुधार और औपनिवेशिक परंपराओं से मुक्त आधुनिक व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





