पीएचसी चिल्फी में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल चिल्फीघाटी

चिल्फ़ी घाटी -:
वनांचल व बैगा आदिवासी बहुल क्षेत्र चिल्फी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक साल से एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ नहीं है। सीबीसी जांच मशीन 7 महीनों से खराब पड़ी है, जिससे खून जांच जैसी बुनियादी सुविधा बंद है। केवल दो नियमित कर्मचारियों के भरोसे 24 घंटे सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
डॉक्टर, नर्सिंग और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी के कारण गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और गंभीर मरीज सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इलाज के लिए ग्रामीणों को 30 से 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है या निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने 50 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति, स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति, जांच मशीनों की तत्काल मरम्मत और स्टाफ क्वार्टर निर्माण की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
बीएमओ के अनुसार डॉक्टरों की कमी की जानकारी शासन को भेज दी गई है और सीबीसी मशीन की मरम्मत के लिए इंजीनियर भेजने की तैयारी की जा रही है।




