भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर भूमिपूजन की तैयारियां तेज

कवर्धा, 22 दिसंबर 2025 — छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल भोरमदेव मंदिर से जुड़े भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। यह परियोजना स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत विकसित की जाएगी, जिसमें भोरमदेव मंदिर परिसर से मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय तक के क्षेत्रों का विकास शामिल है।
प्रस्तावित कार्यक्रम में विष्णुदेव साय और गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भोरमदेव में कार्यक्रम एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंच, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, पंडाल और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को मंच व बैठक व्यवस्था की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की संभावित उपस्थिति को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी, एडीएम विनय पोयाम, एसडीएम बोड़ला सागर सिंह राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



