
कवर्धा:- छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष सप्ताह के अंतर्गत 16 दिसंबर 2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्था वृद्धाश्रम एवं प्रशामक देखरेख गृह, कवर्धा में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वृद्धाश्रम में निवासरत 10 तथा प्रशामक देखरेख गृह में निवासरत 19 वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप वस्त्र, ठंड से बचाव हेतु कनटोप, आवश्यक सामग्री किट, वॉकिंग स्टिक एवं वाकर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक अभिलाषा पण्डा, अधीक्षक देवकुमार कौशिक, संस्था प्रबंधक निशांत यादव सहित विभाग एवं संस्था के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




