
कबीरधाम, 15 अक्टूबर 2025।
प्रदेश के सभी 33 जिलों में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, जिला इकाई कबीरधाम द्वारा आज जिलाधीश कबीरधाम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण सहित जनप्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रांतीय सचिव प्रो. लवन सिंह कंवर के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया कि स्कूल शिक्षा विभाग, नवा रायपुर द्वारा 08/10/2025 को जारी आदेश (क्रमांक ESTB-102(3)/449/2025/20) के माध्यम से कबीरधाम जिले के गोंड आदिवासी समाज के 10 शिक्षकों का अचानक एवं शिक्षण सत्र के मध्य स्थानांतरण किया गया है, जो स्थानांतरण नियमों एवं संवैधानिक भावना के प्रतिकूल है।
संघ ने बताया कि सभी स्थानांतरित शिक्षक संघ के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी हैं और अपने-अपने विद्यालयों में निष्ठापूर्वक सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय और क्षेत्र स्तर पर उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। इसके बावजूद केवल एक ही जाति संवर्ग एवं संगठन से जुड़े शिक्षकों को लक्ष्य बनाकर किया गया यह आदेश दुर्भावनापूर्ण एवं भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है। संघ ने इसे अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों के साथ जानबूझकर की गई प्रताड़ना बताया।
संघ ने मांग की है कि—
1. दुर्भावना वश जारी किए गए इस स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए।
2. नियम विरुद्ध आदेश जारी करने वाले संबंधित अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित प्रमुख सदस्य :
प्रो. लवन सिंह कंवर, प्रेम सिंह टेकाम, नारायण लाल मरकाम, आसकरण सिंह धुर्वे, रोहित कुमार धुर्वे, गेंदूराम मरावी, विनय ध्रुव, शिवकुमार धुर्वे, कैलाश मंडवाई, फागू मरावी, दिलीप कुमार धुर्वे, दामोदर उइके, सहित अनेक सदस्य शामिल रहे।





