
कुंडा -: । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कुंडा ब्लॉक द्वारा कोलेगांव में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जगन्नाथ पब्लिक स्कूल रापा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के अनेक प्राइवेट स्कूलों ने प्रतिभाग किया, जहां हुई कड़ी टक्कर में विद्यालय के छात्रों ने कई स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
मिडिल स्कूल गर्ल्स शतरंज में लक्ष्मी चंद्राकर ने प्रथम स्थान का खिताब जीता, वहीं प्राइमरी बॉयस कबड्डी टीम और हाई स्कूल बॉयस 200 मीटर दौड़ में नमन गोस्वामी ने भी पहला स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
द्वितीय स्थान पर मिडिल स्कूल गर्ल्स खो-खो टीम और चेयर रेस में प्रकाश चंद्राकर रहे। इसी क्रम में प्राइमरी गर्ल्स 100 मीटर दौड़ में तनु चंद्रवंशी तथा मिडिल स्कूल गर्ल्स 200 मीटर में अंकिता साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक सूची में नाम दर्ज कराया।
प्रतियोगिता में मिली इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कुंडा ब्लॉक के अध्यक्ष यशवंत चंद्राकर सहित सभी शिक्षकों ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। ✨🏆





