
कवर्धा, 24 नवंबर 2025। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कबीरधाम जिले में धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। जिले के उपार्जन केंद्रों में किसानों से लगातार धान खरीदा जा रहा है और भुगतान भी समय पर किसानों के खातों में जमा किया जा रहा है।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 4,445 किसानों द्वारा 1,97,030 क्विंटल धान की बिक्री की गई है, जिसके एवज में 49 करोड़ 10 लाख 53 हजार रुपये का भुगतान जारी किया जा चुका है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धान खरीदी से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को व्यवस्थाओं को पूरी तरह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमित निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि उपार्जन केंद्रों में पहुंचने वाले किसानों की त्वरित तौल एवं खरीदी प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी हो। इस वर्ष लागू पारदर्शी और व्यवस्थित टोकन सिस्टम से खरीदी प्रक्रिया में सुगमता आई है। निश्चित मात्रा में टोकन जारी होने से किसानों में बारी को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं है, जिससे समितियों में खरीदी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है।
उपार्जन केंद्रों में बारदाना, मैनपावर, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, बायोमेट्रिक सत्यापन, नमी मापक यंत्र एवं धान भराई-स्टेकिंग जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
हाल ही में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समिति प्रबंधकों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर खरीदी व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार किसानों को एकड़ के आधार पर टोकन जारी करने, गेट पास ऐप में उपार्जन केंद्र में आने वाले वाहन की फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने तथा खरीदी के बाद धान की किस्मवार स्टेकिंग सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
—





