
कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “युवा रत्न सम्मान योजना” प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, सांस्कृतिक, साहसिक, शैक्षणिक, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वैच्छिक संगठनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा पात्र व्यक्तियों, संगठनों के कार्यों का परीक्षण एवं अनुशंसा की जाएगी। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उनके कार्यों का सत्यापन कर निर्धारित समयावधि के भीतर अपनी अनुशंसा सहित प्रस्ताव संचालक, खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय, छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया जाएगा। प्रभारी खेल अधिकारी ने इस संबंध में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों, युवा संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं एवं योग्य युवाओं से अपील की गई है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समय पर अपना आवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें।





