कवर्धा, 19 नवंबर 2025। जिले में अवैध धान परिवहन को लेकर निगरानी और कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में ग्राम शीतलपानी में संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहन की जांच की। परिवहनकर्ता नर्मदा साहू से धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, किंतु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 बोरी अवैध धान जब्त किया। इस कार्रवाई में संचालनालय खाद्य, रायपुर से श्री पंकज सेतपाल, सहायक संचालक (खाद्य) तथा श्री गौरव, खाद्य निरीक्षक, साथ ही राजस्व एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से रेंगाखार नायब तहसीलदार साहू एवं उनकी टीम द्वारा सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई में शमिल रहे।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में अवैध धान के परिवहन एवं अवैध भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। खरीदी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है। कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।




