
कवर्धा।
अशोका पब्लिक स्कूल, कवर्धा के बेसबॉल एवं सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 06 स्वर्ण, 11 रजत एवं 03 कांस्य पदक अर्जित किए।
शालेय 25वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (मिनी एवं सीनियर बालक/बालिका वर्ग) का आयोजन रायगढ़ में 05 से 08 अक्टूबर 2025 तक तथा सॉफ्टबॉल जूनियर वर्ग का आयोजन कवर्धा में 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक किया गया। वहीं, बेसबॉल मिनी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता बिलासपुर में 15 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुई।
इन प्रतियोगिताओं में अशोका पब्लिक स्कूल, कवर्धा के कुल 20 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिन्होंने दुर्ग जोन का प्रतिनिधित्व किया।
सॉफ्टबॉल जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सोहम सिंह, हिमेश यादव, निकिता नारंग, श्रवण राजपूत, सोमेश पाल एवं आयुष सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए।
सॉफ्टबॉल मिनी वर्ग में कावेश देवांगन, गुनिस्का जांगड़े और अनन्या चंद्रवंशी ने रजत पदक प्राप्त किए।
वहीं बेसबॉल प्रतियोगिता में दीक्षांत, पुष्कर सिन्हा, वासुदेव वैष्णव, कृष सिन्हा, गोपी सिंह, हिमेश जांगड़े एवं विनय राजपूत ने कुल 11 रजत पदक अर्जित किए, जबकि तान्या सिन्हा, सौम्या चंद्राकर और सौम्याना गेंद्रे ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
इन खिलाड़ियों ने रायगढ़, कवर्धा और बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में दुर्ग जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रदेश के अन्य संभागों — रायपुर, बस्तर, सरगुजा एवं बिलासपुर की टीमों को पछाड़ते हुए विजेता और उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन पवन देवांगन ने बताया कि विद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों का चयन जुलाई माह में बेमेतरा स्थित जेवरा स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी हर वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चयनित होकर विद्यालय, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा कुल 20 पदक अर्जित किए जाने पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री पवन देवांगन, श्रीमति सारिका देवांगन, प्राचार्य एस.एल. नपित, लोकनाथ देवांगन, एडमिन सागर नामदेव, खेल शिक्षक राजा जोशी, मनीष निषाद, शैलेन्द्र वर्मा, मीरा साहू एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




