कवर्धा, 11 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहसपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोछिया में 13 नवंबर 2024 को शिविर आयोजित किया जाएगा, शिविर में 25 गांव शामिल है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोछिया में 13 नवंबर 2024 को आयोजित शिविर में ग्राम कुम्हारदनिया, कारेसरा, चारभांटा, गांगीबहरा, राजपुर, अचानकपुर, सिंघनपुरी, गोछिया,बगबई, सेमरिया, खैरझिटी, गोरखपुर कला, कुंआ, बंधी, सिघौरी, गैंदपुर, दानीघटोली, धरमगढ़, भाठकुण्डेरा, सुरजपुरा, कोहड़िया, रामुपर ठाठापुर, ढोरली, हरदी, गोरखपुर खुर्द कुल 25 ग्राम शामिल।