कबीरधामकवर्धा

ग्राम भिभौरी में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं सामाजिक चेतना हेतु पुलिस द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित*

पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी लोहारा  प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी  लालमन साव एवं तहसीलदार  विवेक गोहिया की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 27 मई 2025 को ग्राम भिभौरी में जन-जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, तहसीलदार  विवेक गोहिया, थाना प्रभारी निरीक्षक लालमन साव, ग्राम सरपंच  जयप्रकाश कुम्भकार, समस्त वार्ड पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी (पुरुष एवं महिलाएं) उपस्थित हुए। बैठक का उद्देश्य ग्राम में व्याप्त देह व्यापार एवं अवैध शराब विक्रय जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम, इनके दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराना तथा जनचेतना का विकास करना था।

 

बैठक में अधिकारियों ने विस्तार से समझाईश दी कि यह अवैध गतिविधियाँ ग्राम के विकास में बाधा उत्पन्न करती हैं, युवाओं को गलत दिशा में ले जाती हैं, सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती हैं और ग्राम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं। सभी ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से समझाया गया कि वे स्वयं, अपने परिवार और समाज को इन बुराइयों से दूर रखें तथा यदि ऐसी कोई गतिविधि गांव में हो रही है, तो उसकी जानकारी तुरंत थाना लोहारा को दें।

 

ग्राम सरपंच की अध्यक्षता में एक ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन की भी घोषणा की गई, जो गांव में सतत निगरानी रखेगी एवं संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएगी। यह समिति ग्रामीणों की भागीदारी से असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु सशक्त माध्यम बनेगी।

 

बैठक के अंत में पुलिस विभाग की ओर से समस्त ग्रामीणों को एक सख्त एवं स्पष्ट संदेश दिया गया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति या समूह देह व्यापार, अवैध शराब बिक्री अथवा अन्य किसी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। ग्राम की शांति, सुरक्षा और स्वच्छ सामाजिक वातावरण बनाए रखने हेतु सभी ग्रामवासी सजग रहें, कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपका सहयोग ही एक सुरक्षित एवं सशक्त समाज की नींव है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button