कवर्धा, 17 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित कार्यो एवं पूर्ण हो चुके जल जीवन मिशन के माध्यम से हो रही जल आपूर्ति, रिनंग वाटर की समीक्षा की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो को निर्धारित समय अविध में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड कबीरधाम के कार्यपालन अभियंता नें बताया कि श्री जीपी गौड़ ने बताया कि कबीरधाम जिला अंतर्गत पूर्व में संचालित स्कूल आंगनबाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में शासन द्वारा विभाग के माध्यम से रनिंग वाटर के कार्य कराए गए थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग द्वारा राज्यमद में स्वीकृत कार्यों के तहत पूर्ण कराते हुए संस्था प्रमुख को हस्तांतरण किया गया है। इसके पश्चात शेष शासकीय संस्थाओं में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यो में विभाग द्वारा निर्माण ऐजेंसी निर्धारित कर सिविल कार्य (पाईप लाइन बिछाने एवं जोडने, टंकी स्थापना, प्लेटफार्म निर्माण एवं नल कनेक्शन) एवं पंप स्थापना का कार्य 15वें वित्त से ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना कार्य में सम्मिलित था।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित कार्य निर्माण ऐजेंसी निर्धारित करते हुए सिविल से संबंधित कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया गया हैं। इस कार्य में विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के लापरवाही नही बरती गई है। कार्य भी गुणवत्तायुक्त कराया गया है। शेष 15वें वित्त में स्वीकृत पंप स्थापना का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत 957 ग्रामों के निविदा कार्य पूर्ण कर 773 ग्रामो के कार्यदेशित कर 701 ग्रामों में कार्य प्रगतिरत् है। क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन लगभग 80 प्रतिशत घरों में जल प्रदाय प्रारंभ की चूकी है। शेष प्रगतिरत् घरेलू नल कनेक्शनों में जल प्रदाय प्रारंभ करने के लिए संबंधित निर्माण ऐजेंसियों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देशित किया गया है।
चुनौतीपूर्ण कार्यो को व्यवस्थित रूप से विभाग द्वारा कराया जा रहा संपन्न
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभाग में कार्यालयीन स्टाफ की कमी के कारण कार्यालयीन कार्य संपादन एवं कार्य क्षेत्र में उप अभियंताओं की कमी के दृष्टिगत मिशन के चुनौतीपूर्ण कार्यो को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जा रही है और निर्माण ऐजेंसी (ठेकेदार) द्वारा कार्यो को गुणवत्तायुक्त संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के द्वारा टीपीआई,(तृतीय पक्ष निरीक्षण) कार्य के तहत सामग्री की गुणवत्ता से लेकर कार्य स्थल में निर्माण ऐजेंसियो द्वारा कराए जा रहे कार्यो का निष्पक्षता अपनाते हुए कार्यो का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के चुनौतीपूर्ण कार्यो को विभागीय स्टाफ की कमी के बावजूद भी लक्ष्य की प्रप्ति के लिए विभाग प्रयासरत् है।